इतिहास के मुहाने से......
Item
Title
इतिहास के मुहाने से......
Description
मैं, ममता जाखड़ एक किसान की बेटी हूं। मैंने जैसे ही इस किसान आंदोलन के बारे में सुना तो मेरा भी मन किया कि मैं इस आंदोलन का हिस्सा बनूं।मैं अपने परिवार, मेरी दो बेटी और पति के साथ जैसे ही इस आंदोलन में आई, इस आंदोलन की महक और लोगों का जो गुस्सा मोदी सरकार के प्रति है वह काबिले तारीफ नजर आया। जिस प्यार, भाईचारे व वसुधैव कुटुंबकम की भावना यहां चरितार्थ होती है वह बहुत कम नज़र आती है। जिस समाजवादी भारत का सपना हम देखते हैं वह यहां नजर आता है यहां आया हुआ बच्चा-बच्चा चाहता है कि यह तानाशाही मोदी सरकार होश में आए और जनता, किसान और मजदूरों पर यह काले कानून न थोपें वरना सरकार को इसका अंजाम भुगतना होगा। यहां के लोगों का हौसला यह बता रहा है की है आंदोलन कितना भी लंबा चले, वे यह काले कानून रद्द करवा कर रहेंगे । कुछ लोग तो अपने घरों में यह बोल कर आए है कि इस कानून के वापस होने पर ही घर लौटेंगे, लोग इस तानाशाही सरकार के खिलाफ आर-पार के संघर्ष के लिए पूर्ण रुप से तैयार है ।
यहाँ के पंजाबी, राजस्थानी साथियों का लंगर और उनका खाना काबिले तारीफ है। मैंने मेरे जीवन में ऐसा आंदोलन पहली बार देखा है, जिसमें जिस भारत के बारे में मैंने किताबों में पढ़ा था, जिस विविधता में एकता या अनेकता में एकता के बारे में हम किताबों में पढ़ते थे वह यहां चरितार्थ हो रहा है। यहां लोगों में जो भाईचारा है वैसा मैंने कहीं नहीं देखा। यहां लोग सर्दियों के कपड़े और हर तरह की जरूरत की वस्तुएं सभी जरूरतमंद लोगों को दे रहे है। इंसानियत व मानवता का परिचय किसान आंदोलन में ही नजर आता है , लोग जिस तरीके से मिलकर खाना बनाते हैं और जिस प्यार से लोगों को खिलाते हैं वह काम केवल एक किसान अन्नदाता ही कर सकता है। अन्नदाता किसान को ही पता है कि अनाज व जमीन की क्या कीमत होती है? आंदोलन में मोदी सरकार का हर कतारों द्वारा तानाशाही सरकार का कठोरता से विरोध हो रहा है और यह देश का बहुत बड़ा आंदोलन है और मुझे ओर मेरी बेटियों को गर्व है इस इतिहास का हिस्सा बनने पर।
यहाँ के पंजाबी, राजस्थानी साथियों का लंगर और उनका खाना काबिले तारीफ है। मैंने मेरे जीवन में ऐसा आंदोलन पहली बार देखा है, जिसमें जिस भारत के बारे में मैंने किताबों में पढ़ा था, जिस विविधता में एकता या अनेकता में एकता के बारे में हम किताबों में पढ़ते थे वह यहां चरितार्थ हो रहा है। यहां लोगों में जो भाईचारा है वैसा मैंने कहीं नहीं देखा। यहां लोग सर्दियों के कपड़े और हर तरह की जरूरत की वस्तुएं सभी जरूरतमंद लोगों को दे रहे है। इंसानियत व मानवता का परिचय किसान आंदोलन में ही नजर आता है , लोग जिस तरीके से मिलकर खाना बनाते हैं और जिस प्यार से लोगों को खिलाते हैं वह काम केवल एक किसान अन्नदाता ही कर सकता है। अन्नदाता किसान को ही पता है कि अनाज व जमीन की क्या कीमत होती है? आंदोलन में मोदी सरकार का हर कतारों द्वारा तानाशाही सरकार का कठोरता से विरोध हो रहा है और यह देश का बहुत बड़ा आंदोलन है और मुझे ओर मेरी बेटियों को गर्व है इस इतिहास का हिस्सा बनने पर।
Publisher
Trolley Times
Date
2020-12-26
Contributor
ममता जाखड़
Coverage
राजस्थान